Showing posts with label RTl सूत्र wwHww. Show all posts
Showing posts with label RTl सूत्र wwHww. Show all posts

11 March, 2023

प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन जन सामान्य को सुचना के अधिकार के विभिन्न दावपेंच से अवगत करवाएगा जानिये.... सूचना के अधिकार के प्रोफेशनल पहलू को... निचे दिया गया पूरा विवरण

 आयोजन विवरण

सूचना से परिचय 

पारदर्शिता पूर्ण शासकीय कार्यवाही की परिकल्पना को सूचना ही वास्तविक धरातल प्रदान करती है इसलिए जन सामान्य का, “सूचना” से परिचित होना आवश्यक अतः एक दिवसीय कार्यशाला का पहला सत्र “सूचना” से परिचय विषय पर होगा जिसमें “सूचना” शब्द का विधिक विश्लेषण और इस शब्द का शासकीय कार्यालयीन कार्यवाही में विधि निर्देशित महत्व क्या है जैसे विभिन्न पहलुओं को जानेंगे उल्लेखनीय है कि, पहला सत्र प्रतिभागियों को “सूचना” से अवगत होने का अवसर उपलब्ध करवायेगा ।

अधिकार का अर्थ  

लोक तांत्रिक व्यवस्था में “अधिकार” का अर्थ बेहद व्यापक है और सूचना का अधिकार विषय में  तो यह “अधिकार” शब्द कई विधिक दृष्टिकोण से विचारण किए जाने वाला मुद्दा है उल्लेखनीय है की सूचना का अधिकार अधिनियम में “अधिकार” शब्द कई नागरिक शक्तियों पर भी प्रकाश डालता है इसलिए प्रतिभागियों को नागरिक अधिकारों से अवगत होने का अवसर कार्यशाला के दूसरे सत्र में मिलेगा

आवेदन का प्रारूप 

 सूचना मांगने के लिए जो आवेदन प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत किया जाना है उस आवेदन में जिन विषयों को उल्लेख करना आवेदक की जिम्मेदारी होती है इस विधि निर्देश को जानना और समझना आवेदक के लिए जरूरी है क्योंकि सूचना का अधिकार आवेदन में विधि अपेक्षित किसी भी एक विषय का आभाव होगा तो आवेदन निरस्त हो जाता है इसलिए कार्यकाल के तृतीय सत्र में आवेदन के प्रारूप के विधि निर्देशित विषयों पर चर्चा होगी और विषय विशेषज्ञ अनुभव साझा करेंगे।

कार्यशाला का उद्देश्य

सूचना का अधिकार विषय पर आयोजित होने वाली एक दिवसीय कार्यशाला में उक्त उल्लेखित तीनों सत्रों में सूचना का अधिकार से परिचित होने का अवसर प्रतिभागियों को मिल सके इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है तथा इस तरह का आयोजन करके जन सामान्य पारदर्शिता पूर्ण शासकीय कार्यवाही स्थापित करने में अपना योगदान कैसे दे सकते है इस लोकतांत्रिक व्यवस्था की जानकारी भी जन सामान्य तक पहुंचने के लिए प्रत्येक शनिवार और रविवार को कार्यशाला आयोजित की जा रही है

आयोजक कौन ?  

आप भी कार्यशाला के आयोजक बन सकते है परंतु इसके लिए आपको सूचना के अधिकार के विभिन्न व्यवहारिक और विधिक पहलुओं से परिचित होना अपेक्षित है जिसके  लिए किसी एक कार्यशाला में प्रतिभागी बनकर उक्त उल्लेखित तीनों सत्र के विषयों पर अनुभव साझा करने की अपेक्षा rtiapplication.com द्वारा की गई है वर्तमान में दैनिक पूरब टाईम्स समाचार पत्र के प्रतिनिधि छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर, भिलाई और दुर्ग में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर रहें है

प्रतिभागियों की पात्रता

किसी सी उम्र, शैक्षणिक योग्यता के लोग जिन्हें सूचना के अधिकार के व्यवहारिक एवं व्यवसायिक दोनों पहलुओं को जानने की इच्छा है वे प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रतिभागी बनकर इस आयोजन का लाभ ले सकते है 

समन्वयक की भूमिका  

कार्यशाला में प्रतिभागी बनकर अनुभव हासिल करने वाले लोग कार्यशाला आयोजन समन्वयक की भूमिका निभा रहे है जो संभावित प्रतिभागियों को कार्यशाला आयोजन स्थल और आयोजन संबंधित जानकारी उपलब्ध करवाने की पहल कर रहें है अतः कार्यशाला में प्रतिभागी बनाने के इच्छुक लोग नीचे दिए गए संपर्क मोबाइल क्रमांक पर व्हाट्सएप मैसेज में अपना नाम / अपने शहर का नाम / शैक्षणिक योग्यता / व्यवसाय की जानकारी भेजकर अपने निकटतम समन्वयक से संपर्क कर सकते हैं |

संपर्क : ईमेल :- rtiletter@gmail.com

व्हाट्सएप मो न :- 9403098633 


 

 

 

         

09 March, 2023

कामकाजी महिलाओं को सुरक्षित महसूस करवाने के लिए शासन ने महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम, 2013 लागू किया और इसमें कामकाजी महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करवाने के लिए आवश्यक सभी प्रावधान किए हैं... जिसके तहत सभी कार्यालयों और कार्यस्थलों के नियोक्ताओं को महिला सुरक्षा की पदेन जिम्मेदारी सौंपी गई है और बाहरी सदस्य के रूप में जनता का एक प्रतिनिधि इस जिम्मेदारी का निर्णायक प्राधिकारी बनाकर कार्य करने के लिए प्राधिकृत किया गया है निचे लिखी है पूरी जानकारी

 क्या आप एक आरटीआई आवेदन देकर बड़ा बदलाव लाने के इच्छुक है ? महिला सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करवाने के लिए आपका एक आरटीआई आवेदन काफी है अगर इस बात पर आपको विश्वास नहीं हो रहा है तो आप इस लेख के अंत में दिए गए लिंक पर जाकर आरटीआई आवेदन को कॉपी करके किसी भी स्कूल, कालेज, अस्पताल, शासकीय और अशासकीय कार्यालयों, उद्योगों के कार्यालयों में देकर जानकारी मांगकर देखिए आपको आपके आरटीआई आवेदन का वास्तविक विधि मान्य महत्व आपको समझ आ जायेगा उल्लेखनीय है की आपका आरटीआई आवेदन महिलाओं को सुरक्षित महसूस करवाने वाली परिस्थितियों उत्पन्न कर देगा । एक आवेदन देकर तो देखिए ।

पत्र क्रमांक :-.                            दिनांक   :-

प्रति,

श्रीमान जन सूचना अधिकारी

कार्यालय 

विषय :- सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत जानकारी अभिप्राप्त करने बाबत

संदर्भ :- कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न ( निवारण, प्रतिषेध, और प्रतितोष ) अधिनियम 2013 की धारा 4 आंतरिक परिवाद समिति का गठन के विधि निर्देशानुसार आपके कार्यालय में गठित की गई समिति तथा इसके कामकाज प्रक्रिया के दस्तावेज

महोदय,

 विषयांतर्गत निवेदन है कि, मैने सूचना अभिप्राप्त करने बाबत निर्धारित शुल्क 10 रु पोस्टल आर्डर / नगद से अदा कर मूल पावती इस आवेदन के साथ संलग्न कर दिया है अतः अग्रलीखित जानकारी दें ।

महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम, 2013 (2013 का अधिनियम संख्यांक 14 ) की धारा 19 नियोक्ता के कर्तव्य के निर्देशों का अनुपालन कर धारा 4 के तहत आपके कार्यालय में आंतरिक परिवाद समिति का गठन किए जाने के लिए जारी किया गया आदेश व पदाधिकारियों / सदस्यों की सूची प्रदान करें और इस समिति के गठन कार्यवाही व तदुप्रांत की गतिविधियों को लेखबद्घ किए जाने बाबत आपके कार्यालय में लिखी गई समस्त नोटशीटो की छायाप्रति दें तथा इन नोटशीटों पर अभिलिखित कार्यवाहियों से संबंधित दस्तावेजों को संधारित किए जाने बाबत आपके कार्यालय में बनाई गई मूल नस्ती में संलग्न समस्त दस्तावेजों की छायाप्रति प्रदान करें ।

आवेदक का नाम :

आवेदक का मो नं :

आवेदक का पता :

 


क्या आप शासकीय और गैर शासकीय कार्यालय के कार्य व्यवहार में बदलाव लाने का योगदान देंगे ? वर्तमान स्थिति यह है कि, शासकीय और गैर शासकीय कार्यालय अपने कार्यस्थलों पर महिला सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करवाने के मामले पर गंभीर नहीं है इसलिए अधिकांश आंतरिक शिकायत समिति का गठन और उनका नियमानुसार कामकाज का संचालन नहीं हो रहा है जिसके लिए कार्यस्थल के नियोक्ता के साथ साथ हम जन सामान्य भी जिम्मेदार है क्योंकि हमने कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम, 2013 की शक्तियों को जाना और पहचाना नहीं है तथा इसके विधि निर्देशों को कार्यान्वित करने में अपना योगदान नहीं दिया है इसलिए आइये एक आरटीआई आवेदन देकर अपना योगदान सुनिश्चित करवाते हैं और महिला सुरक्षा व्यवस्था स्थापित करने की पहल करते हैं ।

आपकी अहम लोकतांत्रिक भूमिका और शक्तियां से भलीभांति परिचित हो जाइये महिला सुरक्षा व्यवस्था प्रत्येक कार्यस्थल पर स्थापित करने के लिए आवश्यक पठनीय सामग्री और विधिक दृष्टिकोण इस लिंक पर है जिसका अध्यन करके आप अपनी नागरिक शक्तियों से अवगत होकर महिला सुरक्षा के क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभाने के लिए आगे आ सकते है आप अपनी पहचान सजग और जागरूक सामाजिक कार्यकर्ता होने की बना सकते है पढ़िए पूरी जानकारी और आरटीआई आवेदन देकर करिए नई शुरवात हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था को आपकी पहल का इंतजार है क्लिक करिए और पूरी जानकारी लीजिए 

30 December, 2022

दमदार RTl सूत्र wwHww से... परिचित होकर… लिखिए अचूक... सूचना का अधिकार आवेदन ! और जानिए ?  

 

क्यों नहीं मिलती है वांछित सूचना ?

जन सूचना अधिकारी मुझे जानकारी क्यों नहीं देता है ?

RTI आवेदक क्या गलती करता है ?

सूचना का अधिकार विफल क्यों है और सूचना नहीं मिलने का असल कारण क्या है ? 

क्या आपको उपरोक्त तोनो प्रश्नों ने परेशान कर रखा है तो आपके लिए यह लेख विशेष महत्त्व रखता है पढ़िए

जन सूचना अधिकारी अक्सर इस आरोप का सामना करते हुए नजर आता है की उसने मांगी गई सूचना नहीं दी और आवेदक को उसके सूचना मांगने के अधिकार से वंचित कर दिया गया लेकिन जब इन आरोपों की वस्तुस्थिति का विधिक दृष्टिकोण से विश्लेषण होता है तो यह तथ्य सामने आता है की आवेदक ने अपने आवेदन लेखन में ऐसी गलतियां की है जिसका फायदा उठाकर जन सूचना अधिकारी ने सूचना के अधिकार आवेदन को खारिज कर दिया और वांछित सूचना तक आवेदक की पहुंचा स्थापित नहीं होने दी इसलिए ऐसे मामले में जन सूचना अधिकारी और आवेदक दोनो ही विधिक दृष्टिकोण से जिम्मेदार होते है और वांछित सूचना नहीं मिलती है लेकिन आप ऐसी गलतियों को करने से बच सकते है

 “बस ध्यान में रखिए” ! RTI सूत्र wwHww  

सूचना के आधिकार आवेदन से वांछित सूचना प्राप्त करने का RTl सूत्र wwHww को कैसे समझे

अगर आपके सामने भी यह प्रश्न है तो इस सूत्र में पांच प्रश्न है जिनका उत्तर आपको, स्वयं को देना है और इन उत्तरों के आधार पर आपको सूचना के अधिकार का आवेदन लिखना जिससे की आवेदन लिखने का आपका लक्ष्य हासिल हो सके :- 

क्यों मांगे  ? why

क्या मांगे  ? what

कैसे मांगे  ? How

कब मांगे ? when

किससे मांगे ? with whome

मांगी हुई जानकारी मिलने पर... क्या करें  ?

------------------------------------

क्या आप RTl सूत्र wwHww सूत्र का संक्षिप्त परिचय कराने वाले व्यवहारिक पहलुओं से परिचित होना चाहेंगे ?

------------------------------------

क्यों मांगे  ? why

उस लक्ष्य को निर्धारित करिए जिसके लिए आप सूचना के अधिकार के तहत आवेदन देकर जानकारी मांगने जा रहे है

------------------------------------

क्या मांगे  ? what

आपके द्वारा निर्धारित लक्ष्य को प्रमाणित करने या कूटनीतिक परिस्थितियां निर्मित करने के लिए आवश्यक सामग्री / दस्तावेज को निर्धारित करिए और प्रमाणित प्रति मांगिये ।

------------------------------------

कैसे मांगे  ? How

सूचना मांगने का माध्यम और दस्तावेज का स्वरूप तथा वांछित दस्तावेज को धारित करने वाले विभाग से संबंधित विधि निर्देशित कार्यवाही प्रक्रिया की जानकारी लेकर तदुप्रांत वांछित जानकारी के लिए आवेदन करिए ।

------------------------------------

कब मांगे ?

सूचना संधारण के संभावित स्थानों का पूर्वानुमान लगाकर सूचना मांगने का समय और सूचना संधारण के वैकल्पिक स्थानों को चिन्हित करके सूचना मांगिए ।

------------------------------------

किससे मांगे ?

जानकारी किस कार्यालय में संधारित है और उसकी प्रतिलिपि किस - किस कार्यालय में उपलब्ध है इसका पता लगाइए और इसके आधार पर संबंधित सूचना अधिकारी के पास आवेदन करिए ।

------------------------------------

मांगी हुई जानकारी मिलने पर...

            क्या करें  ?

मांगी गई जानकारी मिलने पर निर्धारित लक्ष्य हासिल करने के लिए अपनाई जाने वाली कार्यवाही प्रक्रिया में सक्षम प्राधिकारी के सामने अपनी शिकायत / अपील / संज्ञान पत्र या नोटिस प्रस्तुत करके अपेक्षित लक्ष्य को हासिल करिए ।

जिम्मेदार कौन ? विषय विशेषज्ञों के अनुसार सूचना मांगने का तरीका क्या होना चाहिए

 सूचना के अधिकार का प्रयोग और कार्यवाही प्रक्रिया पर कार्य करने का अनुभव रखने वाले अमोल मालुसरे जो की समाज सेवक और राजनैतिक विश्लेषक है इन्होने कई विषय विशेषज्ञों से बातचीत की और विभिन्न मामलों में जन सूचना अधिकारी द्वारा “आवेदित सूचना को नहीं दिए के जो विधिक कारण आवेदकों को बताये गए” इसके आधार पर अध्यन किया तथा सूचना के अधिकार आवेदन को सशक्त बनने के लिए आवश्यक विधिक दृष्टिकोण पर  विषय विशेषज्ञों से मर्द्दर्शन लेकर संकलित किया उल्लेखनीय है कि, यह संकलन सूचना का अधिकार आवेदन लिखते समय आवेदक द्वारा ध्यान दिए जाने वाले सभी विधिक पक्षों व पहलुओं पर प्रकाश डालता है और सूचना के अधिकार आवेदन लेखक द्वारा अक्सर की जाने वाली गलतियों से बचाने का मार्गदर्शन करता है संक्षिप्त में इस मार्गदर्शिका को RTl सूत्र wwHww के नाम से पहचान मिली है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

------------------------------------

अगर आपको छतीसगढ़ राज्य में सूचना के अधिकार का प्रयोग करना है तो आवश्यक है की आप RTI आवेदन लिखने के इन आधारभूत जानकारी के आधार पर आवेदन लिखे --- 

इस link पर क्लिक करके पढ़िए क्या लिखना है आपको.... https://www.rtiapplication.com/2022/10/rti.html